Bihar Board Matric Math Answer Key 2022 सभी सेट का PDF DOWNLOAD करे :-

तो दोस्तों जैसा की आप सब का class 10th यानी की matric का exam चल रहा है| आशा है दोस्तों की आप सब का exam बहुत ही अच्छा चल रहा होगा| तो दोस्तों आज आप सबका गणित यानी की mathematics का exam था, आपने अपना exam बहुत ही अच्छे से दिया होगा| और आप Bihar Board matric math Answer Key 2022 देखना चाहते है तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये है| इस पोस्ट में हम बिहार बोर्ड द्वार 17 फरवरी को 1st sitting यानी की प्रथम पाली में हुवे गणित यानी की mathematics का answer  अर्थात उत्तर देखने वाले है| Bihar Board Matric Math Answer Key 2022

जैसा कि आप जानते हैं बिहार बोर्ड के द्वारा matric के गणित विषय में 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से 50 अंक के Objective जबकि 50 अंक के लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होते है|

Bihar Board Matric Math Answer Key 2022

Name of BoardBihar School Examination Board
Post NameBihar Board matric math Answer Key 2022
Exam NameSecondry School Examination 2022
Session Year2021-2022
CategoryAnswer Key
Omr Objective SubjectMathematics
BSEB 10th math Exam Date17 फरवरी 2022
पाली प्रथम पाली

Bihar Board Matric Math Answer Key 2022

लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर हर Students अपने-अपने  मन से देते हैं। लेकिन Objective प्रश्नों का उत्तर सभी का एक ही होता है और वैसे भी Short एवं Long उत्तरीय प्रश्नों को teachers द्वारा चेक किए जाते हैं जबकि Objective प्रश्नों के उत्तर को बार कोडिंग सिस्टम के तहत चेक की जाती है। छात्र अपने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर को जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं। वे जानना चाहते हैं कि 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न में उन्होंने कितना गलत जवाब दिया और कितना सही।

🔥 *आवश्यक बाते जरूर ध्यान रखे।*

👉 परीक्षा स्थल पर समय से 1 घंटे पहले जरूर पहुँचे।

👉 अपना एडमिट कार्ड सुरक्षित अपने साथ रखे।

👉 2 उत्तम क्वालिटी वाला ब्लू/ब्लैक बॉल पेन जरूर रखे।

👉मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा को सफल बनायें।

👉

 प्रश्न पत्र के वायरल अफवाहों से बचें।

👉 प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को और उनके ऑप्सन को अच्छे से पढ़कर ही उत्तर सुनिश्चित करे।

👉 परीक्षा कक्ष में  समय का ख्याल रखे ।

👉 सभी Subjective प्रश्नों को हल करने की कोशिश जरूर करे। कोशिश ये होनी चाहिए कि एक भी प्रश्न न छोड़े। 

👉 अपने आस-पास के स्थान पर कागज के टुकड़ो से अपने आप को जरूर सुरक्षित रखें।

👉 परीक्षा कक्ष में अनुशासन के नियमो का पालन करते हुए परीक्षा को सफल बनायें।

शुभाशीष और शुभकामनाएं मेरे प्यारे छात्रों। आप सभी अच्छा करोगे परीक्षा में, ये आत्मविश्वास जरूर रखना । 

Bihar Board Matric Math Answer Key 2022

बिहार बोर्ड की परीक्षा में पिछले कई वर्षों से 10 सेटों में प्रश्नों को तैयार किया जाता है। अर्थात अगर किसी एक Student को Set Code (A) का प्रश्न मिला है तो दूसरे को Set Code (B), तीसरे Student को Set Code (C) और चौथे को Set Code (D) जबकि पांचवें Student को Set Code (E) मिलेगा। इसी प्रकार से प्रश्नों को 10 सेटों (A,B,C,D,E,F,G,H,I,J) में तैयार किया गया है। इससे नकल नहीं होने की पूरी संभावना है। इन सभी सेटों में प्रश्न तो वही है लेकिन उन प्रश्नों की संख्या में अंतर किया गया है। अर्थात अगर Set A में 1 नंबर में जो प्रश्न होगा, वही प्रश्न किसी दूसरे सेट के 1 नंबर में नही रहेगा। वो प्रश्न होगा जरूर लेकिन कितने संख्या पर रहेगा, ये किसी को नही मालूम। यह बदलाव परीक्षा में नकल नहीं होने के लिए किया गया था।

बिहार बोर्ड से वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने 8 फरवरी के दिन पहली पाली में हिंदी की परीक्षा दिए थे, जिसमें 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, उन सभी प्रश्नों के उत्तर हमने नीचे उपलब्ध करवाया है। आप अपने प्रश्न-उत्तर अवश्य मिला लें और देखें कि आपका कितना सही हुआ और कितना गलत।

जैसा की दोस्तों निचे की टेबल में सारे सेट का नाम दिया गया है, आप अपने सेट के अनुशार Bihar Board Matric Math Answer Key 2022 का PDF download कर सकते है | फ़िलहाल अभी सिर्फ सेट A का ही Answer Key दिया गया है बहुत जल्द सभी सेट का Answer Key उपलब्ध करा दिया जायेगा| तबतक आप सेट A के answer key मिला लीजिये|

SET A CLICK HERE
SET B CLICK HERE
SET C CLICK HERE
SET D CLICK HERE
SET E CLICK HERE
SET F CLICK HERE
SET G CLICK HERE
SET H CLICK HERE
SET I CLICK HERE
SET J CLICK HERE
https://allsarkariform.com/wp-content/uploads/2022/02/Bihar-Board-Matric-Math-Answer-Key-2022-ALL-SARKARI-FORM.pdf

Our social media group :-

इसी तरह की सरकारी form और सरकारी जॉब की जानकारी के लिए हमारे social media से अवश्य जुड़े|

JOIN OUR WHATSAPP GROUPClick here
TELEGRAMClick here
FOLLOW US ON FACEBOOKClick here
FOLLOW US ON INSTAGRAMClick here

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment के माध्यम से पुछ सकते है| और ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे जिससे उनको भी इस नयी vaccancy का पता चल सके| और सभी सरकारी योजना तथा सरकारी form की जानकारी पाए अपने whatsapp पर join our whatsapp group

4 thoughts on “Bihar Board Matric Math Answer Key 2022 सभी सेट का PDF DOWNLOAD करे :-”

  1. Pingback: Bihar Board Matric Science 1st sitting Answer Key 2022 सभी सेट का PDF DOWNLOAD करे :- All Sarkari Form

  2. Pingback: Bihar Matric Social Science 1st sitting Answer Key 2022 सभी सेट का PDF DOWNLOAD करे :- All Sarkari Form

  3. Pingback: Bihar Matric Social Science 2nd sitting Answer Key 2022 सभी सेट का PDF DOWNLOAD करे :- All Sarkari Form

  4. Pingback: BSEB BIHAR BOARD MATRIC RESULT 2022 इंतजार खत्म 31 मार्च 1 बजे मैट्रिक का रिजल्ट जारी होनेवाला है| रिजल्ट चेक करने का direct लि

Leave a Reply